0 1 min 5 mths

मेरठ, शहर में वन्यजीवों की मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार सुबह शास्त्री नगर के ई-ब्लॉक में एक बारहसिंघा देखे जाने से स्थानीय लोग चौंक गए। यह हिरण रिहायशी इलाके में पार्कों के आसपास और मुख्य सड़क पर घूमता नजर आया। मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रशांत लाठे, संजय गोयल, दीपक मलिक, आशु बंसल समेत अन्य लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग की, लेकिन बारहसिंघा का कोई पता नहीं चला। वन कर्मियों का अनुमान है कि वह खेतों के रास्ते जंगल में लौट गया होगा। होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम मित्तल ने बताया कि सुबह करीब छह बजे उन्होंने इसे इलाके में देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news