0 1 min 6 mths

 महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसमें अब तक दो बच्चों का जन्म हो चुका है। 

महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों के बीच यहां स्थापित केंद्रीय अस्पताल में अब तक दो बच्चों का जन्म हो चुका है। रविवार के बाद सोमवार को एक अन्य बच्चे ने जन्म लिया है। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इस अस्पताल में विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की व्यवस्था की गई है। लोगों को इलाज भी मिलना शुरू हो गया है। रविवार को 20 वर्षीय गर्भवती सोनम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे का नाम कुंभ रखने पर परिजनों ने सहमति जताई है।

वहीं सोमवार को गर्भवती शिव कुमारी को भी प्रसव पीड़ा होने पर केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। परिजनों की सहमति पर इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विभिन्न वार्ड बनाए गए हैं
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर की देखरेख में परेड स्थल स्थित अस्पताल में बहुविधा वाह्य व अतः रोगी सेवाएं, सभी चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सा सामग्रियां व विभिन्न औषधियों से युक्त इस अस्पताल में महिला, पुरुष व बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। आकस्मिक कक्ष, आईसीयू, प्रसव कक्ष, एक्स-रे, बायोकेमेस्ट्री जांच सहित प्रयोगशाला व अल्ट्रासाउंड सुविधा भी शुरू हो गई है।

231 चिकित्सकों की गई है तैनाती
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं। अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग व अस्थि रोग विशेषज्ञ, गाइनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ व दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। चिकित्सकों की सहायता के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल में रहेगा। इनमें फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news