साल 2024 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और नया साल 2025 आने वाला है। खेल जगत में इस वर्ष हलचल देखने को मिली। जहां टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। तो ओलंपिक और पैरालंपिक में भी भारत की तरफ से धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिला। ये साल कई खिलाड़ियों के लिए बेहद अच्छा रहा। तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें इस साल दुख झेलने को मिला। 

ये साल कई भारतीय तो कई विदेशी खिलाड़ियों के लिए पीड़ादयाक रहा। समस्योओं के बाद भी कुछ खिलाड़ियों ने खुद को मजबूती से खड़ा किया और वापस अपने जीवन को ट्रैक पर लाए। इनमें तीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, सानिया मिर्जा और पाकिस्तान किया सना फातिमा हैं जिन्होंने कई दुख झेले हैं। 

सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लिए ये साल कहीं से भी अच्छा नहीं रहा। इस साल सानिया को हार्ट ब्रेक से गुजरना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ 2010 में शादी के बाद सानिया मिर्जा का तलाक हो गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए। सानिया ने इस दर्द को कैसे झेला होगा, ये खुद ही जानती हैं। हालांकि इस मुश्किल समय में फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। 

हार्दिक पंड्या

वहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का ये साल शुरुआत से अच्छा नहीं रहा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान मिलने के बाद फैंस ने लगातार उन्हें ट्रोल किया। उसके बाद इस सीजन में मुंबई को बेहद खराब प्रदर्शन के कारण बड़ी नकामयाबी देखने को मिली। ये सब खत्म भी नहीं हुआ था कि उनका घर भी टूट गया। दरअसल, उनकी अपनी पत्नी नताशा से राहें अलग हो गईं। 2020 में शादी करने वाली सर्बियन मॉडल और एक्टर नताशा स्टैनकोविक के साथ उनकी नहीं बनी। दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने इसकी घोषणा की। 

सना फातिमा

वहीं पाकिस्तान की महिला टी20 टीम की कप्तान सना फातिमा के लिए भी ये साल अच्छा नहीं रहा। सना के पिता का हाथ उनके ऊपर से हमेशा के लिए उठ गया। इस साल टी20 वर्ल्ड जैसा अहम टूर्नामेंट खेल रही सना को बीच टूर्नामेंट को छोड़कर जाना पड़ा। सना के पिता का निधन हो गया। हालांकि, सना को खुद को कमजोर नहीं होने दिया और टूर्नामेंट के लिए बीच में वापसी की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news