0 1 min 1 mth

आरजीपीजी कॉलेज की प्रो. निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में परीक्षा समिति और शोध प्रकोष्ठ ने यूजी और पीजी छात्रों के लिए अनबॉक्सिंग आइडियाजः प्रोजेक्ट और रिसर्च प्रेप्रेशन नामक अतिरिक्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत *रिसर्च प्रोजेक्ट में मोबाइल का प्रयोग व रिसर्च में निष्कर्ष, परिणाम तथा संदर्भ पर व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें संस्कृत विभाग की अतिथि प्रवक्ता डॉ. निशी ने विज्ञान व कला दोनों स्ट्रीम के विद्यार्थियों को रिसर्च प्रोजेक्ट में मोबाइल का प्रयोग के विषय में बताया कि छात्राऐं मोबाइल के द्वारा अपना रिसर्च प्रोजेक्ट किस प्रकार बना सकती हैं। मोबाइल के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावरपॉइंट आदि का प्रयोग करना सिखाया। छात्राओं को कक्षा में ही रिसर्च प्रोजेक्ट राइटिंग व टाइपिंग का प्रैक्टिकल कराया गया। जिससे आने वाले संदेहों का निराकरण हुआ । डॉ. उपासना, रसायन विभाग ने निष्कर्षों (Findings) अनुभाग में शोध के परिणामों को वस्तुनिष्ठ रूप, डेटा, तालिकाएँ और अवलोकन, निष्कर्ष (Conclusion) अनुभाग में मुख्य निष्कर्ष उनकी प्रासंगिकता, भविष्य के शोध या व्यावहारिक अनुप्रयोग संदर्भ (References) अनुभाग में शोध में उद्धृत सभी स्रोत, विशेष उद्धरण शैली (जैसे APA, MLA या हार्वर्ड) आदि के विषय में बताया।कार्यक्रम में प्रो. पूनम लखनपाल, कन्वीनर शोध प्रकोष्ठ व प्रो. नीना बत्रा कन्वीनर परीक्षा समिति ने छात्राओं को रिसर्च के प्रेरित किया। प्रो. अंजुला राजवंशी समाजशास्त्र विभाग ने विशेष सहयोग प्रदान किया व्याख्यान से छात्राएं लाभान्वित हुईं व साथ ही अपने संदेह को दूर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news