

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर चल रहे ग्रामीण एवं शहर के बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर लाने के उद्देश्य से निशुल्क 15 वर्ष से हॉकी लीग प्रतियोगिता के दौरान बुधवार सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एसडी रेड व जूनियर यंग्स टीम संग खेला गया जिसमें एसडी रेड टीम ने जूनियर यंग्स टीम को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। एसडी रेड टीम की ओर से राघव एवं वंश गिरी ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागे । जबकि जूनियर यंग्स टीम की ओर से एकमात्र गोल पेनाल्टी स्ट्रोक में यश कुमार के द्वारा गोल हुआ वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला विजन विद्यापीठ टीम एवं सेवन स्टार टीम संग खेला गया, संघर्षपूर्ण चले मैच में विजन विद्यापीठ ने सेवन स्टार टीम को दो 2-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई । विजन विद्यापीठ टीम की ओर से अक्षत चौहान एवं अनमोल ने अपनी टीम के लिए गोल किए । जबकि पराजय टीम कोई गोल न कर सकी । मैच के निर्णायक कौशल चौधरी और आकाश चौहान रहे । प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कल बृहस्पतिवार , 21 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे होगा । जिसके मुख्य अतिथि सीओ सदर विजेता , उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे जिसमें कि आप पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।