मेरठ। महान धार्मिक ग्रंथ रामायण के रचेयता व दुनिया के आदर्श महर्षि वाल्मीकि जयंती के पर्व पर सपाइयों ने उन्हें याद किया।
मंगलवार को घंटाघर टाउन हॉल के सामने स्थित वाल्मिकि प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही देश में अमनोचैन व भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान करते हुए धार्मिक कट्टरता के आधार पर जातिगत विद्वेश फैलाने वाली शक्तियों को सत्ता से विमुख करने की शपथ ली गई। सपाइयों ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जातिगत भावना के आधार पर महर्षि द्वारा दिखाए गए रास्ते पर न चलकर देश को जातिगत युद्ध में धकेलने का काम कर रही हैं। इस दौरान सपाइयों ने संकल्प लिया कि महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों का अनुसरण कर सांप्रदायिक और विनाशकारी, जातिवादी एवं धार्मिक कट्टरता के पोषक तत्वों को सत्ता से मुक्तं कर देंगे। महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव संगीता राहुल, पूर्व पार्षद व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय यादव, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव संजय घायल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद चांद, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव वसीम राहुल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अकबर खान, जिला समाजवादी पार्टी के सचिव बिलाल कुरेशी, समाजवादी व्यापार सभा के महानगर सचिव टेनिस नजम अब्बासी, सेवा निर्वाह सफाई नायक चैधरी जाकिर अब्बासी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष सोहेल सैफी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल मसीह आदि उपस्थित रहे।


