0 1 min 3 mths

मेरठ: वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की होली मिलन समारोह को लेकर एक बैठक महामंत्री प्रमोद गुप्ता के सौजन्य से कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने कि व संचालन महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने किया।
बैठक में वैश्य समाज मेरठ महानगर कार्यकारिणी सदस्यों ने होली मिलन समारोह की तैयारियो की जानकारी दी और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। वैश्य समाज मेरठ महानगर के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह 29 मार्च 2025 को चेंबर ऑफ कॉमर्स निकट रोडवेज बस स्टैंड पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है।

समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र सांसद अरुण गोविल एवं कैंट विधायक अमित अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, व्यापारी नेता विनीत शारदा अग्रवाल, वरुण गोयल रहेंगे। कार्यक्रम में सतरंगी, फागुनी छटा बिखरने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी होगा एवं साथ ही समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित करने की भी योजना है। होली मिलन समारोह में मेरठ महानगर के सभी वैश्य सभासद-गण, वैश्य समाज मेरठ महानगर के सभी मार्गदर्शक गण, संरक्षक मंडल के सदस्य गण एवं वैश्य समाज सभी गणमान्य सहित हजारों व्यक्तियों के उपस्थित रहने की भी संभावना है।
बैठक में अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, अशोक मित्तल, सुशील कुमार गर्ग, डॉ अमित गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, डॉ नरेश गुप्ता, पारस गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले, राकेश गुप्ता प्रधानाचार्य, गीता गर्ग एडवोकेट, गीता जिंदल, अमित मित्तल, संजय गुप्ता, सुशील राजवंशी, निमेष गोयल, राकेश कुमार गुप्ता, मुकुल सिंघल, दिनेश अग्रवाल, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता, गीता अग्रवाल आदि प्रमुख प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news