0 1 min 2 mths

टेस्ला इंडिया आ रही है, लेकिन इस खबर से सबसे ज्यादा नाखुश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं। ऐसा खुद ट्रंप ने कहा है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत में फैक्ट्री लगाने की खबरों पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका के एक न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि अगर वो भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन ये हमारे लिए  बहुत अनुचित है। ये बहुत गलत है। मस्क के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने टेस्ला की भारत में एंट्री को अनुचित करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ला की भारत में फैक्ट्री खोलने की कोई भी योजना ‘वेहद गलत’ होगी। ट्रंप ने अपनी यह राय तव सामने रखी है, जबकि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी दौरे में मस्क से मिले थे और इसके वाद टेस्ला की भारत में हायरिंग शुरू करने की खबर आई है। अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज के प्रेजेंटर Sean Hannity के साथ इंटरव्यू में ट्रंप और मस्क दोनों ही शामिल हुए। इसमें ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना साधा। साथ ही, टेस्ला के भारत में फैक्ट्री खोलने की योजना पर सवाल खड़े किए। टैरिफ वह ड्यूटी है, जो एक देश अपने यहां इंपोर्ट हुई चीजों पर लगाता है।ट्रंप ने कहा कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है। वे अमेरिकी चीजों पर टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने मस्क की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे ऐसा माहौल बना देते हैं, जहां भारतीय बाजारों में अमेरिकी कारों की बिक्री लगभग असंभव हो जाती है। मुझे नहीं पता कि इसमें कितनी सचाई है, लेकिन अगर ऐसा है तो यह अनुचित होगा। मस्क भारत में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए गलत होगा। वहुत ज्यादा गलत। मस्क ने कहा कि भारत में अमेरिकी कारों पर 100% टैरिफ है। ट्रंप ने इसे बहुत ज्यादा बताया। पिछले साल टेस्ला की भारत में एंट्री लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर मस्क ने फैसला वदला था। अव ऐसी खबरें आई है कि भारत में टेस्ला की एंट्री अप्रैल में शुरू हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news