हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश पर्वत जैन मंदिर से बुधवार देर रात चोरों ने दो बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ली। हैरानी की बात यह है कि यह मंदिर पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर शिक्षत है। चोरों ने भगवान श्री आदिनाय और भगवान श्री शांतिनाथ की मूर्तियां चुराई, जिनकी कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जब चौकीदार सफाई करने के लिए मंदिर पहुंचा, तो उसने मंदिर के पीछे का शीशा टूटा हुआ पाया। चौकीदार ने तुरंत मंदिर कमेटी और पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. विपिन टाडा खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। मामले की जांच के लिए याना पुलिस के साथ स्वॉट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर और चश्मा लगाकर मंदिर में चोरी करता दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news