

सरधना गांव नवाबगढ़ी में नाला बंद होने से गलियों में जलभराव की समस्या बन गाई है। काफी समय से परेशा गांव के लोगों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसडीएम ने तहसीलदार को जांच करते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए। गांव नवाबगढ़ी निवासी इरशाद, दिलशाद, मुईनुदीन, अय्यूब, असलम आदि ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के सामने नवोदय विद्यालय स्थित है। बस्ती की निकासी का पानी सडक की पुलिया के माध्यम से पार होकर नवोदय विद्यालय की दीवार के पास नाले से होते हुए तालाब में जाकर गिरता था। वह सरकारी पुलिया वर्तमान में भी मौजूद है। लेकिन विद्यालय ने गलत तरीके से उस नाले को अपने स्कूल के अन्दर लेकर उक्त नाले एवं पुलिया को बन्द कर दिया है, इस कारण पानी की निकासी मौके पर पूर्ण रूप से बन्द हो गयी है। निकासी बंद होने से नवाबगढ़ी में जलभराव की समस्या बनी हुई है। गालियों में निकासी का पानी रास्ते में भर गया है। गलियों में गंदा पानी भरने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों ने मामले में जांच कराते हुए समस्या के समाधान की मांग। एसडीएम नारायणी भाटिया ने समस्या के संबंध में तहसीलदार अनुराग सिंह को जल्द जांच करते हुए समाधान के निर्देश दिए हैं।