

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जहां कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तो कुछ टीमों ने निराशा किया। इसमें मेजबान टीम पाकिस्तान का बुरा हाल हुआ, जहां उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा इंग्लैंड टीम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उसे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी इसके साथ ही उसे अफगानिस्तान ने ही हराया। वहीं अभी टूर्नामेंट खत्म भी नहीं हुआ है और तीन टीमोंके कप्तानों की कप्तानी चली गई। इसमें एक कप्तान तो ऐसा है कि जिसे उसके देश ने टीम से ही बाहर कर दिया। वहीं दो अन्य भी अपने देख के दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनमें से एक को वनडे छोड़ने का ही फैसला करना पड़ा।