

मेरठ प्रेस क्लब में आज संयुक्त पत्रकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मेरठ के प्रमुख पत्रकार संगठनों ने प्रैस क्लब के मुद्दे पर संयुक्त पत्रकार मंच की कार्य समिति में अपनी निष्ठा दिखाते हुए अपना समर्थन दिया। जिससे मेरठ में प्रेस क्लब खुलने की संभावनाओं को और ज्यादा बल मिला है। आज की बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रवि शर्मा ने की तथा बैठक का संचालन दिनेश चन्द्रा किया।
प्रेस क्लब में हुई बैठक का आरंभ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए किया गया। बैठक में सभी पत्रकार संगठनों के प्रमुखों ने संयुक्त पत्रकार मंच के अध्यक्ष और महामंत्री को अपने समर्थन का पत्र सौंपा। इसके साथ ही आज की बैठक में कार्यसमिति के नए सदस्यों के नामों की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यसमिति के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि मेरठ के सभी पत्रकार और पत्रकार संगठन एकजुट हैं और यही मेरठ में प्रेस क्लब की वास्तविक नींव है। उन्होंने कहा जो भी लोग अभी तक संगठन से जुड़ नहीं पाए हैं उन्हें भी संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सभी पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब और संयुक्त पत्रकार मंच के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
संगठन के महामंत्री दिनेश दिनकर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पत्रकारों तथा समाचार पत्रों का मजबूत होना बहुत जरूरी है। आज के समय में पत्रकारों को जिस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए पत्रकारों का संगठित होना बहुत आवश्यक है।
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्रा ने बताया कि संगठन की आवश्यकता को देखते हुए आज कार्य समिति का विस्तार किया गया तथा कार्य समिति में कुछ नाम और बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जो लोग संगठन और प्रेस क्लब मिशन में सहयोग करेंगे, उन्हें प्रेस क्लब की कार्य समिति से जोड़ा जाएगा।
इन पत्रकार संगठनों ने दिया समर्थन
आज के बैठक में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा), ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन, अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन, ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर फेडरेशन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड मीडियामैंन, मल्टीमीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, इंडियन फेडरेशन ऑफ प्रिंट एंड ब्रॉडकास्ट मीडिया, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति, ऑल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन, ऑल इंडिया मीडिया क्लब तथा समाचार बन्धु पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना समर्थन संयुक्त पत्रकार मंच को दिया।
कार्यसमिति में जोड़े गए नए सदस्य
महेश शर्मा, हेमंत शर्मा, मनमोहन भल्ला, त्रिनाथ मिश्रा, अरुण सागर, अनिल पुरोहित, मनीष शर्मा, सुदेश यादव “जख्मी”, पूजा रावत, शिवकुमार, रामबाबू दुबे, पवन शर्मा, राजू शर्मा, विश्वास राणा तथा सुरेश शर्मा (संरक्षक समिति)
बैठक में संरक्षक समिति तथा कार्यसमिति के सदस्य रहे उपस्थिति
संस्था के संरक्षक अशोक गोस्वामी, इंद्र मोहन आहूजा, हरेंद्र चौधरी, दिनेश चन्द्रा, विनोद गोस्वामी तथा संत राम पांडे, कार्य समिति से संजीव तोमर, केके शर्मा, मुकेश गोयल, राम बोल तोमर, विकास दीप त्यागी, राजीव शर्मा तथा शाहीन परवीन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।