

मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी आमिर ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आमिर ने बताया कि उसका निकाह इंचौली की रहने वाली अनम से हुआ था। पारिवारिक विवाद के चलते अनम पिछले 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही है। आमिर का आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो पत्नी और उसके परिजनों ने उसे कमरे में बंधककर उसकी पिटाई की। पीड़ित आमिर ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अश्वटो चालक ने भी उस पर हमला किया य जोकि उसकी पत्नी की ही साजिश का हिस्सा था। आमिर ने बताया कि थाना पुलिस में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं, एसएसपी ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।