

भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा की होली महोत्सव आई एम ए हाल मूलचंद शरबती देवी के बराबर में धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष राजीव गोयल ने किया सचिन प्रवीण सक्सेना जी रहे कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता जी ने कार्यक्रम के विषय में बताया सोनिया कश्यप महिला संयोजिका ने सभी का परिचय कराया कार्यक्रम की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता रजनी रस्तोगी और प्रीति रहे सर्वप्रथम छोटे बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई परिषद की महिलाओं के द्वारा होलिया में उड़े रे गुलाल गाने पर नृत्य किया गया तंबोला खिलाया गया और होली से संबंधित बहुत सारे गेम भी कराए गए साथ में राधा कृष्ण का अनोखा रूप भी कार्यक्रम में प्रस्तुत हुआ जिसमें बाहर से आई हुई राधा कृष्ण की कीर्तन ने समां बांध दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश रीना सिंगल पंकज सुमन आलोक भटनागर उमा भटनागर प्रीति अनुपम भारत मुक्त पारुल मनिका मनी मुकुल ममता अंशु योगेश रितु पवन जितेंद्र आदि ने भी अपने सहयोग दिया प्रांत से भी दायित्व धारी और अन्य परिषद से पद अधिकारी कार्यक्रम में पधारे सभी को होली की बधाई दी और इको फ्रेंडली होली खेलने के लिए प्रेरित किया गया साथ में 2025 26 के आने वाले अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष का भी नाम अनाउंस किया गया जिसमें पंकज गोयल अध्यक्ष बने