

उच्च प्राथमिक विद्यालय कायस्थ गावड़ी विकास क्षेत्र मेरठ ग्रामीण में मंगलवार को राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ‘स्कूल चले हम’ गीत और ‘मैं भारत हूं’ विषय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में कुछ छात्रों को निरूशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी आदि मौजूद रहीं।