मेरठ। नई सड़क स्थित सम्राट हेवंस के सामने स्थित टच स्पा सेंटर पर हाल ही में पुलिस छापामारी के बाद जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ था। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। छापे में कई युवक-युवतियों को पकड़ा गया था जिनमें से कई को पुलिस ने थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया था। वहीं, अब मुख्य आरोपी व सेंटर की संचालिका को भी जमानत मिल गई है।
टच स्पा सेंटर से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियो में आसमा सचदेवा और राजवीर सहित अन्य लोगों को अदालत से जमानत मिल चुकी है। लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी विकास त्यागी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस लगातार उसकी तलाश का दावा कर रही है, मगर अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।
- कुछ सेंटर बंद तो कुछ अब भी गुपचुप तरीके से चल रहे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र में कई स्पा सेंटर छापे के बाद या तो पूरी तरह बंद हो गए हैं या फिलहाल उनपर ताले पड़े हुए हैं। पीवीएस मॉल के सामने स्थित स्पा सेंटर और हरिया लस्सी के पास स्थित ग्लोबल स्पा इस समय बंद नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कई अन्य स्थानों पर अब भी स्पा सेंटर गुपचुप तरीके से चल रहे हैं जिनमें गोरख धंधा चल रहा है। बड़ा सवाल यह कि टच स्पा सेंटर पिछले एक साल से चल रहा था। स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि यहां आने-जाने वालों पर सबकी नजर थी, तो क्या पुलिस को इसकी भनक नहीं थी या फिर सब सेटिंग-गेटिंग के खेल का हिस्सा था? लोगों का आरोप है कि कार्रवाई केवल दिखावे के लिए होती है। जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आता है तो पुलिस छापामारी करती है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे वही सबकुछ दोबारा शुरू हो जाता है। वहीं, कुछ सेंटर मेडिकल थाना क्षेत्र के अब भी चल रहें हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। - स्थानीय निवासियों में आक्रोश
नई सड़क और आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों का आरोप है कि स्पा सेंटरों की आड़ में गलत काम होने की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस ने कभी सख्त एक्शन नहीं लिया। अब जबकि मामला खुलकर सामने आया तो पुलिस खाना-पूर्ति करने में जुटी है।


