0 1 min 2 mths

मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रहे 12 से 14 वर्षीय हाॅकी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबला एसडी येलो व स्टार व्हाइट के बीच खेला गया। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि 14 वर्षीय वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में एसडी येलो ने स्टार व्हाइट को 6-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। एसडी येलो टीम की ओर से मयंक त्यागी, रूद्र पाल, अनमोल, बिलाल, मनीष प्रजापति व वंश ने एक-एक मैदानी गोल किए। जबकि स्टार व्हाइट की ओर से दीपांशु, तनिष्क व नितकर्ष ने गोल दागे। वहीं, 12 वर्षीय वर्ग का सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग व हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने विजेता टीम को बधाई देकर सम्मानित किया। मैच के निर्णायक कौशल चैधरी व आकाश चैहान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news