

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर सोमवार विजन स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में स्वर्गीय मेजर राहुल सिंह की याद में एक दिनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए । फाइनल मुकाबला एसडी सदर टीम एवं शिवाया एकादश टीम संग खेला गया। रोमांचक खेले गए मैच में एसडी सदर टीम ने शिवाया एकादश टीम को 3-1 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। एसडी सदर टीम की ओर से सुधांशु, अर्पित शर्मा, उदय भारद्वाज ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए। जबकि शिवाया टीम की ओर से एकमात्र गोल लक्की शर्मा ने अपनी टीम के लिए गोल किया। मैच से पहले मेजर राहुल सिंह की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविंद्र पाल विहान ने बताया शहीद मेजर राहुल ने 7 अप्रैल 2014 को कश्मीर के आतंकवाद के अंतर्गत आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर विज़न एकेडमी के अध्यक्ष रविंद्र पाल विहान, पूजा विहान, प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना, उपप्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने नम आंखों से शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी याद में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कड़ी में मैच के पश्चात मुख्य अतिथि सीoओo सदर संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना इंस्पेक्टर सदर बाजार मूनीष शर्मा ने विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की व प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनको प्रोत्साहित किया।