0 4 mths

मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे तक चली मतगणना में संजय शर्मा अध्यक्ष और राजेंद्र सिंह राणा महामंत्री चुने गए है। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में संजय शर्मा को 1251 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल को 1108 वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में अजय कुमार शर्मा को 606, प्रदीप सरोहा को 79 और नरेंद्र शर्मा को 17 वोट प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर राजेंद्र सिंह राणा 1534 वोट लेकर विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार चौधरी को 922, रविंद्र सिंह पंघाल को 376 और कुलदीप दत्त शर्मा को 207 वोट मिले। कुल 63 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। वहीं, शनिवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के लिए चौबर की व्यवस्था, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन की सुविधा और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हालांकि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर ज्यादा हड़ताले नहीं होंगी। इसके साथ ही कचहरी में पार्किंग समस्या का समाधान और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news