मेरठ। मंगलवार को ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी के मैदान पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में खेली जा रही सब जूनियर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम की।
ऋषभ क्रिकेट एकड़ेमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 178 रन बनाए इनमें राघव ने 31, विराट ने 33, दिनेश ने 37 और मुकुल ने 39 रनों का योगदान दिया। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकड़ेमी की ओर से देवांश व फवाज ने तीन-तीन और रिहान ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर एकेडमी की पूरी टीम 25 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई। जीटीबी की ओर से कार्तिक ने 37, तोहीदूर ने 36, दक्ष ने 31, रितिक ने 30 और गौतम ने 29 रन बनाए। जबकि ऋषभ की ओर से कबीर जैन ने तीन और देव शर्मा ने चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का राघव, बेस्ट बॉलर फवाज, सुभान व ध्रुव, बेस्ट बैट्समैन कार्तिक व आयुष यादव व मैन ऑफ द सीरीज के लिए देव शर्मा को चुुना गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद कश्यप रहे जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोच अतहर अली ने बताया कि ईएम के एमडी विनीत सरीन की तरफ से पैड, बैट और बैटिंग ग्लव्स देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सब जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता क्षेत्रीय खेल कार्यालय व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तरफ से हर साल आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अब्दुल आहद, फुटबॉल कोच ललित पंत और बैडमिंटन कोच प्रभात वर्मा मौजूद रहे।


