मेरठ। समाज में दलित समाज का उत्पीड़न लगातार जारी है, दबंगों ने एक युवक को महज इसलिए लाठियों से बुरी तरह पीट दिया क्योंकि उसने दबंगों से राम-राम नहीं की।
रविवार को हापुड़ रोड स्थित बिजौली गांव के रहने वाले धीरज वाल्मीकि को गांव के ही रहने वाले दबंग नीरज त्यागी व पप्पू त्यागी ने घर मे बंधक बनाकर लाठी डंडो से जमकर पीट दिया। घटना में धीरज को गंभीर चोटें आई है। घटना की जानकरी मिलने पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई। जिसके बाद धीरज को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई।
- राम-राम नहीं करना बनी हमले की वजह
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने गांव के रहने वाले दबंगों से रास्ते में गुजरते समय राम-राम नहीं की। इससे गुस्साए दबंगों ने धीरज को उसके घर में बधंक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमले में पीड़ित के दोनों पैरो में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद दलित समाज मे आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में समाज के लोग गांव में जमा होकर पीड़ित के घर पहुंचे।
मौके पर पहुंची खरखौदा थाने की पुलिस ने पीड़ित परिवार व समाज के लोगों से मिकलकर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान भीम आर्मी के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रोबिन खैरवाल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष निक्की जाटव, जिला उपाध्यक्ष आदेश गगोल, देवा कुमार, फुरकान चैधरी जुर्रनापुर, पूर्व जिलाध्यक्ष शेखर खरखौदा, अमित खरखौदा, विजय गौतम व सौरभ फतेहुल्लापुर समेत बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग मौजूद रहे।


