

रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज मेरठ में आज वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव-अग्निपथ 2025 का समापन समारोह किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक द्वारा छात्राओं को पुरूस्कार एवं मेडल दिए गए l
क्रीड़ा समिति की संयोजिका प्रो भावना मित्तल जी ने पुष्प गुच्छ द्वारा उनका का स्वागत किया।
उसके बाद सभी खिलाड़ियों द्वारा परिचय लिया गयाl आज सभी इवेंट्स के सेमीफाइनल एवं फाइनल करवाये गए l जिनमे बैडमिंटन, योग, चेस, relay रेस करवाये गए l सभी इवेंट्स में 16 विभागों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे रिजल्ट इस प्रकार रहा l
बैडमिंटन सोलो प्रतियोगिता
प्रथम- विशाखा (इंग्लिश विभाग)
द्वितीय-आलिशा (भूगोल)
तृतीय- काजल (हास्टल)
शतरंज सोलो प्रतियोगिता
I Amana. (फूड साइंस)
II खुशी पंवार ( हास्टल)
III कनुप्रिया (botany)
Relay रेस
Ist शारीरिक शिक्षा विभाग
II कॉमर्स विभाग
III संस्कृत विभाग
योग इवेंट्स
सूर्य नमस्कार challenge
I. निकिता (योग विभाग)
II. Yoshana ( हास्टल)
III निधि. ( शारीरिकशिक्षाविभाग)
Balancing Yogasana challenge
I मनीषा ( योग vibhag)
II. श्रेया (हास्टल)
III. उमंग (botany)आज की सभी प्रतियोगिता में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भूगोल, योग, शारीरिक शिक्षा, होम साइंस, म्यूजिक, कला, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र,राजनीति शास्त्र, संस्कृत,botany , pcm,फूड साइंस, NTT विभागों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति से डॉ भावना शर्मा, संगीता चौधरी,डॉ गरिमा,डॉ पायल डॉ लक्ष्मी आदि शामिल रहे। तकनीकी official में priyanshu शर्मा ,विवेक त्यागी, शशांक कुशवाहा, प्रभात यादव,रोहित चौधरी, शोभित जैन, pooja चौधरी आदि ने सभी इवेंट्स को करवाया l
प्रोफेसर भावना mittal ने बताया कि 17 एवं 18 दोनों दिन प्रतियोगिता करवाये गए और 18 को समापन समारोह भी आयोजित किया जा रहाहै। जिसमें पुरूस्कार वितरण किया गया और सभी विजेताओं को कालेज के उत्कृष्ट अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा l