

मेरठ पुलिस ने मंगलवार रात दादरी स्थित राजरानी होटल पर छापा मारकर मौके से 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 17 लाख की नकदी, 21 चार पहिया/दो पहिया वाहन, 26 ताश के पैकेट, 1 कैलकुलेटर और 35 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोग बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार से यहां जुआ खेलने आए थे। वहीं, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा पुलिस की गश्त के बावजूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ चलने के कारण गाना प्रभारी दौराला उत्तम सिंह राठौड़ और दादरी नौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पूरे थाने की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच बैठा दी गई है।