0 1 min 1 week

एमटीवीः- इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग एवं आहार क्रांति के सयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला थीम “स्वस्थ शुरूआत आशापूर्ण भविष्य” का आयोजन प्राचार्या प्रो. अनिता राठी के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि आहार क्रांति की समन्वयक अंशु मेहरा ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी बताया कि गर्भावस्था में किस प्रकार का संतुलित आहार लेना चाहिए। विभाग प्रभारी निशा गुप्ता ने छात्राओं को गर्भावस्था में खाए जाने वाले पोष्टिक व्यंजन बनाने सिखाए। अंत में प्राचार्या प्रो. अनीता राठी ने स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका शर्मा और संयोजन निशा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रो. दीपा त्यागी, डॉ. ममता, डॉ. स्वर्णा, डॉ. मणि भारद्वाज आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news