0 1 min 4 mths

महाविद्यालय की पुस्तकालय समिति एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई् क्यू ए सी) के तत्वावधान में महाविद्यालय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर पुस्तकालय में पुस्तक दानदाताओं के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के ही दिन 24 फ़रवरी 1976 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय डॉ० एम० चेन्ना रेड्डी द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया था तभी से यह दिन महाविद्यालय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता हैा आज इस अवसर पर पुस्तकालय में प्रोफ़ेसर अर्चना रानी, प्रोफ़ेसर सोनिका चौधरी, प्रोफ़ेसर अनुराधा , प्रोफ़ेसर ममता उपाध्याय, प्रोफसर कल्पना चौधरी, प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी ,प्रोफ़ेसर भावना मित्तल ,मिस चिंकी उपाध्याय ,मिस प्रियंका के द्वारा पुस्तकें दान दी गई। कार्यक्रम पुस्तकालय के जनरल सेक्शन में आयोजित किया गया। प्राचार्या द्वारा इस कार्य की विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम में
प्राचार्या ने पुस्तकें दान में देने के लिए अन्य सभी को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। प्राचार्या द्वारा छात्राओं को पुस्तकों द्वारा अध्ययन की प्रेरणा दी गई। पुस्तकालय समिति की अध्यक्षा प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी ने बुक बैंक के लिए MEP की पुस्तकें लेने का सुझाव दिया जिससे आर्थिक रूप से निर्बल छात्राएँ बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से कर सकें । पुस्तकालय अध्यक्ष सनमेक कुमार ने सभी विषयों की अधिक से अधिक एन ई पी पुस्तकें शीघ्र लेने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफ़ेसर पूनम लखनपाल , प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी, , प्रोफसर कल्पना चौधरी, प्रोफ़ेसर सोनिका चौधरी, प्रोफ़ेसर अनुराधा, प्रोफसर अपर्णा वत्स प्रोफ़ेसर भावना चौधरी,पुस्तकालय अध्यक्ष सनमेक, प्रवीण, ,ललिता, गिरीश एवं समस्त पुस्तकालय स्टाफ़ का अथक सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news