

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी सुमन के आवास पर तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सपाइयों ने जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिसमें जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर तोड़फोड़ करना बहुत ही निंदनीय घटना है। जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दलित सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा दोषियों पर रासुका लगाते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, मृदुला यादव, अहतेशाम इलाही, रविंद्र प्रेमी, नेहा गौड़, संगीता राहुल, किशन जाटव आदि शामिल रहे।