

मेरठ जनपद में 16 मार्च 2025 को रात्रिधिकारी उ0नि0 ब्रजेश कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ को राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के रजनीश रोहिला, सतीश भारद्वाज आदि द्वारा सूचना दी गयी कि हस्तिनापुर रोड नहर पुल के पास मकदुमपुर रोड की तरफ नहर पटरी पर बने क्राउन प्लाजा ओयों होटल जिसको उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की वजह से सील किया गया को उक्त होटल में पुनः सील को तोड़कर अनैतिक कार्य किया जा रहा है।उक्त सूचना पर उच्चाधिकारीगण के आदेश से चैकिग की गयी तो होटल के कमरे मे एक महिला मौजूद मिली जिससे महिला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल मालिक मुकेश कामिल, संचालक राजू सैनी, एवं मैनेजर शाहिद द्वारा पैसा कमाने के उद्देश्य से अनैतिक कार्य/देह व्यापार किया जाता है। उक्त प्रकरण के संबंध मे थाना हाजा पर मुकदमा (1) मुकेश कामिल (2) राजू सैनी (3) शाहिद (4) गुलफाम के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना जनपद मेरठ कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मवाना के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस टीम द्वारा 19.03.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण (1) मुकेश कामील (होटल मालिक) जाति वैश्य (2) राजू सैनी (होटल संचालक) जाति सैनी (3) शाहिद (मैनेजर ) जाति सुक्के को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।