सरधना के जलालपुर गांव के रहने वाले समाजसेवी दिमाग सिंह प्रधान की पौत्री कुमारी एलिस विकल ने 40वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शाॅटपुट इवेंट में 13 दशमलव 8मी गोला फैंककर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। शुक्रवार को एलिए अपने पैतृक गांव जलालपुर पहुंची जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया।
दौराला कस्बे के लावड़ में एलिस के स्वागत के लिए पहले से ही भारी भीड़ जमा थी। गांव पहुंचने के बाद शिवमंदिर पर उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सर्वसमाज के जिम्मेदार लोगों ने शामिल होकर अपनी इस खिलाड़ी बिटिया का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त गुर्जर परिसंघ के संयोजक संजीव प्रधान, जगदीश पुट्ठा, पार्षद गुलवीर, रणवीर बैंसला, जितेंद्र ठेकेदार, अहलकार नागर, सुभाष नागर, सुरेंद्रसिंह, सुशील मौतला समाजसेवी, संतकुमार भारती, विक्रम सिंह गुर्जर व विनोद भडाना सहित सैकड़ों जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।


