0 1 min 4 mths

पाकिस्तान के दिन इन दिनों गर्दिशों वाले चल रहे हैं। तभी तो एक बाद एक नई मुसीबतें उसके सामने आकर खड़ी हो रही हैं। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की दहशत से अभी पाकिस्तान उबरा भी नहीं कि उसे एक और बड़ा झटका लगा है। ट्रेन हाईजैक के बाद अब पाकिस्तान पर टीटीपी के दहशतगर्दों ने जंडोला में फ्रंटियर कोर किले पर हमला कर दिया है। पाकिस्तान तालिबान के इस हमले से फ्रंटियर कोर किले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किले के गेट पर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसके साथ ही टीटीपी के लड़ाकों की तरफ से भारी गोलीबारी किए जाने की भी खबर है। वहीं पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के निकट आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध होने के संदेह में 10 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह जानकारी जियो न्यूज ने दी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अनुसार, आतंकवादियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कोर शिविर के पास एक वाहन में खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। यह आत्मघाती हमला बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों द्वारा मंगलवार को गुडालार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस पर किए गए हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है। आतंकवादियों ने 21 यात्रियों और चार अर्धसैनिक बलों के जवानों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया। 

2024 में पाकिस्तान में 1,081 आतंकी हमले हुए

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित मौतों में 45% की खतरनाक वृद्धि देखी गई, जो 2023 में 748 से बढ़कर 2024 में 1,081 हो गई। यह वैश्विक स्तर पर सबसे तेज उछाल में से एक है, जिसने इसे पहले के चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर धकेल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news