0 1 min 3 mths

पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर कलह की खबरें जोर पकड़ रही हैं। कभी खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद तो कभी हेड कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच तालमेल ना बैठने की खबरें, अपने चरम पर हैं। वहीं राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को जब टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया तब मानो लगा भारतीय टीम नई ऊंचाइयां छुएगी लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट। श्रीलंका, न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। या यूं कहे कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया डाउनफॉल शुरू हो गया। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसके अलावा कोच और कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की भी खबरें हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर के सख्त रवैये से नाखुश हैं। ऐसे में कौच गौतम गंभीर के इस्तीफा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

तो क्या वाकई में गौतम गंभीर कोचिंग पद से इस्तीफा दे देंगे? ये सवाल तेजी से फैंस के मन में बैठ गया है। हालांकि, गंभीर के इस्तीफे को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है। लेकिन 8 साल पहले भी ऐसी स्थिति देखने को मिली थी जहां भारतीय कोच और कप्तान के बीच सब  कुछ ठीक नहीं था। इस मनमुटाव के बाद भारतीय कोच को इस्तीफा देना पड़ा था। उस दौरान कोच अनिल कुंबले थे और कप्तान विराट कोहली। 

बता दें कि, 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारती कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा था। इसके बाद अनिल कुंबले ने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news