

थाना टीपीनगर क्षेत्र की शांतिकुंज कॉलोनी में कुछ दबंगों ने यूपी पुलिस के सिपाही विपिन चौधरी की जमकर पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांतिकुंज कॉलोनी निवासी सिपाही विपिन चौधरी का स्थानीय निवासी योगेंद्र और रूपेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही को घेर लिया और विपिन को जमीन पर गिराकर जमकर पीटा। वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित सिपाही ने थाने में तहरीर दी है। हालांकि, आरोप है कि वीडियो में दबंगों की साफ पहचान होने के बावजूद थाना पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस स्थिति से नाराज पीड़ित सिपाही ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।