मेरठ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सदस्य समिति मेरठ के पत्रकारों के संगठन का संविधान बनाएगी और यह संविधान ही आगे से मेरठ प्रेस क्लब का बायोलॉजी माना जाएगा रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार मेरठ के मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सो के लगभग पत्रकार मौजूद रहे बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि पहले जो भी कारण रहे हो किंतु प्रेस क्लब को दोबारा से संचालित करने के लिए बहुत ही सीनियर पत्रकारों की तीन सदस्य समिति का गठन किया गया यह समिति प्रेस क्लब का नया संविधान बनाएगी जिसमें आगे की कार्यकारिणी और अन्य बातों का उल्लेख होगा प्रेस बायोलॉज समिति में इंद्र मोहन आहूजा रवि शर्मा और मुकेश गोयल को नामित किया गया जिसे मौके पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया मौके पर मौजूद सभी पत्रकारों ने अपना पक्ष प्रस्तुत कर किया जिसमें धारा न्यूज़ के संवाददाता संजीव तोमर ने कहा कि मेरठ प्रेस क्लब के लिए हमारे समाचार पत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख 19 लख रुपए स्वीकृत कारण हैं यह धनराशि प्रेस क्लब की किया पलटने के लिए पर्याप्त है संजीव शर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करेंगे और समिति जिस भी पत्रकार को जो भी कार्य देगी वह पत्रकार उस कार्यों का पूर्ण रूप से उत्तरदायित्व निभाएगा दिनेश चंद्र ने कहा कि समिति जो भी संविधान बनाएगी उसे रविवार को प्रस्तुत कर सभी पत्रकारों की राय ली जाएगी और उसके बाद सभी पत्रकार इस पर अपना विचार रखेंगे इसके पश्चात संविधान बनाकर कार्य किया जाएगा इस मौके पर रवि शर्मा इंद्र मोहन आहूजा मुकेश गोयल मुकेश गुप्ता पंकज शर्मा संजीव तोमर दिनेश चंद्रा पूजा रावत अतुल महेश्वरी पीके शर्मा नरेंद्र शर्मा हाशमी आलम तरुण आहूजा रिदा जाहिदा खान नौशाद सैफी संजीव शर्माआदि पत्रकार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news