0 1 min 3 mths

ग्रामीण एवं शहर के बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर लाने के उद्देश्य से तक्षशिला पब्लिक स्कूल कंकरखेड़ा खिरवा रोड स्थित के तत्वधान में सोमवार शहिद भगत सिंह की याद में 17 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला क्लासिक एलेवन टीम व एसडी ब्लू टीम संग खेला गया रोमांचक खेले गए फाइनल मैच में एसडी ब्लू टीम ने क्लासिक एलेवन टीम को 3-2 से पराजित कर फाइनल मैच जीता। एसडी ब्लू टीम की ओर से सूरज चौधरी, राघव प्रजापति, वंश गिरी ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। जबकि पराजित टीम की ओर से अर्पित शर्मा, अवनीश ने अपनी टीम के लिए गोल किया । वहीं प्रतियोगिता का अन्य दूसरा मुकाबला जूनियर यंग्स टीम एवं शिवाया एलेवन टीम संग खेला गया जिसमें शिवाया एलेवन टीम ने जूनियर यंग्स टीम को 1-0 से पराजित किया। शिवाया एलेवन टीम की ओर से विजय गोल कृष्णा ढींगरा ने किया ‌ मैच के समापन पर प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार पाथरा एवं स्कूल के चेयरमैन ,राष्ट्रपति पदक से सम्मानित ओमपाल सिंह ने विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं खेल के साथ पढ़ाई के लिए भी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मैच के समापन के दौरान खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी कोच ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों के फिटनेस एवं खेल को परख उनकी सराहना करके उज्जवल भविष्य की कामना की मैच के निर्णायक कौशल चौधरी, नरेंद्र रहे। इस दौरान इंटरनेशनल हॉकी एम्पायर सुनील चौधरी , मो. तजंबूल, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, प्रवीण राठी, यशपाल सिंह, निशांत नैन , राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कनिका सिंह आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news