

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के 16 वर्षीय हॉकी छात्र खिलाड़ी कार्तिक यादव, पिता गोपाल यादव टीपी नगर, मेरठ निवासी का पंजाब गुरु नानक एकेडमी में सिलेक्शन हो गया है हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पिछले सप्ताह पंजाब के रूपनगर में अनेक जगहों से लगभग 100 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया । इसी कड़ी में मेरठ से एकमात्र खिलाड़ी ही कार्तिक यादव का शानदार ट्रायल आधार पर कमेटी द्वारा सिलेक्शन हुआ है । कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कार्तिक यादव पिछले 3 साल से कॉलेज मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है यहीं से जनपदीय, राज्य स्तरीय, स्कूल नेशनल प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुका है जो कि फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलता है । 17 मार्च को एकेडमी के लिए रवाना होगा। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना , उपप्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, स्कूल प्रबंधन, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह , हॉकी सचिव प्रदीप चिनोटी ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी