0 1 min 4 mths

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानपुर मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में बृहस्पतिवार को आग लगने से पांच दमकलकर्मियों समेत सात लोग झुलस गये। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने यहां बताया कि लखनऊ-कानपुर मार्ग पर स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसाइटी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सरोजिनी नगर के अग्नि सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) सुमित और अन्य दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।उन्होंने बताया कि एफएसओ सुमित ने रक्षा कवच पहनकर जलते हुए फ्लैट में प्रवेश किया और फ्लैट में फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया,हालांकि इस अभियान के दौरान सुमित और पांच अन्य दमकलकर्मियों के साथ-साथ फ्लैट में फंसे दो लोग भी झुलस गए। कुमार ने बताया कि झुलसे लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news