0 1 min 3 mths

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व एनसीसी अधिकारी रहीं व मेजर पद से सेवानिवृत्त और वर्तमान में संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो० पूनम लखनपाल को मानद मेजर रैंक से सम्मानित होने पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० निवेदिता कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि महाविद्यालय व 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन और मेरठ ग्रुप की पहली महिला एनसीसी ऑफिसर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है। उनका एनसीसी में सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन 1992 में हुआ और वो 2021 में एनसीसी में मेजर रैंक से से सेवानिवृत्त हुई। उन्होंने तीस साल महाविद्यालय एनसीसी को संभालने, कैडेट्स का मार्गदर्शन कर अच्छा नागरिक बनने के साथ – साथ उन्हें उच्च पद पर आसीन करवाने में दिए। उनको यह रैंक उत्तर प्रदेश के एडीजी मेजर जर्नल विक्रम सिंह ने 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेंद्र ठाकुर व समस्त एनसीसी स्टाफ के सामने प्रदान किया। प्राचार्या प्रो० निवेदिता कुमारी ने आगे कहा कि मैं, महाविद्यालय का मैनेजमेंट, समस्त सेवानिवृत्त व वर्तमान शैक्षणिक- ग़ैर- शैक्षणिक सदस्य, एनसीसी अधिकारी, पुराने व वर्तमान कैडेट्स तथा छात्राएँ मेजर प्रो० पूनम लखनपाल की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वो भविष्य में भी इसी तरह महाविद्यालय, छात्राओं और समाज को प्रेरणा देती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news