0 2 mths

चीन ने शनिवार को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट के मनोरम इलाके को फिर से खोल दिया। इसे जनवरी में आए भूकंप के बाद बंद कर दिया गया था। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के उत्तरी आधार शिविर डिंगरी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सात जनवरी को इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया था।भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई थी और 188 अन्य घायल हुए थे। तिब्बती में माउंट एवरेस्ट को ‘माउंट क्यूमोलंगमा’ के नाम से जाना जाता है जो चीन और नेपाल के बीच सीमा का हिस्सा है। चीनी विज्ञान अकादमी के अंतर्गत माउंट क्यूमोलांगमा वायुमंडल एवं पर्यावरण अवलोकन और अनुसंधान स्टेशन के निदेशक मा वेकियांग ने कहा कि माउंट एवरेस्ट क्षेत्र भूकंप से प्रभावित नहीं हुआ था और कोई हिमस्खलन या भूवैज्ञानिक परिवर्तन नहीं देखा गया था। वेकियांग ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि इस सुंदर क्षेत्र को फिर से खोलने के लिए आवश्यक सुरक्षित स्थितियां मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news