0 1 min 3 mths

मेरठ। बीते दिनों दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ की ओर से देश भर के शिक्षण संस्थानों की 2025 की रैंकिंग जारी की गई। इसमें स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज यानी राज्य विश्वविद्यालयों में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को 41वीं रैंक मिली हैं। वर्ष 2024 में सीसीएसयू को एनआईआरएफ रैंकिंग में टाॅप 100 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला था जबकि इस वर्ष टाॅप 50 में स्थान मिला है।
चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को 41वीं रैंक (52.09 स्कोर) के बाद मिली है। इस रैंकिंग के साथ ही सीसीएसयू देश के टाॅप 50 राज्य विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद सीसीएसयू को दूसरी रैंक मिली है। लखनऊ विवि को एनआईआरएफ के राज्य विश्वविद्यालयों में 27वीं रैंक मिली है। प्रदेश के सभी तरह के राज्य विश्वविद्यालयों को जोड़ने पर लखनऊ विश्वविद्यालय को दूसरी और सीसीएसयू को चैथी रैंक मिली है। एनआईआरएफ ओवरआल कैटेगरी में 200वीं रैंक तक सीसीएसयू नहीं है, जबकि कालेज रैंकिंग में 300वीं रैंक तक पूरे उप्र से एक भी कालेज शामिल नहीं है। एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने के लिए दिल्ली में आयोजित समारोह में देशभर के कुलपतियों के साथ सीसीएसयू की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला भी शिक्षकों की टीम के साथ उपस्थित रहीं। सीसीएसयू को नैक मूल्यांकन में ए प्लसप्लस मिला है। 2024 में क्यू एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग के ओवरआल रैंकिंग में सीसीएसयू 701-750 के बैंड में और दक्षिण एशिया में 219वीं रैंक मिली थी। यह सभी रैंकिंग विश्वविद्यालय को पिछले करीब चार वर्ष के प्रयासों से मिली हैं। कुलपति प्रो संगीता शुक्ला का कहना है कि नैक मूल्यांकन के बाद लगातार बेहतर होती विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग, शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य और सामाजिक सरोकारों का प्रमाण है। इधर चैधरी चरण सिंह का दीक्षांत समारोह आगामी 22 सितम्बर को आयोजित हो रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की समारोह में मौजूदगी रहेगी। विवि में दीक्षांत समारोह की जबरदस्त तैयारयिां की जा रही हैं, दीक्षोत्सव अभी से शुरु हो गया है जिसके माध्यम से स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूली बच्चे राज्यपाल के समक्ष अलग अलग इवेंट्स में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इन बच्चों को भी सम्मानित करेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news