

मेरठ में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात रही। साथ ही पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी करती रही। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैयानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा बेगमपुल स्थित कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर बनाए रहे। अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।