0 4 mths

मेरठ में एक दर्दनाक हादसे में तीन महिला मजदूरों सविता, उषा और केला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी पर निर्भर हैं। महिला मजदूरों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई वह मृतकों के घर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।बताया गया है कि तीनों मृतकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वह मजदूरी करके भरण पोषण करते हैं। मृतका केला के तीनों बेटे गांव से बाहर अपने परिवार संग रहते हैं। केला अकेली गांव के मकान में रहती थी और मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती थी। हादसे में घायल वलीदपुर गांव निवासी तीन महिला मजदूरों सविता, उषा और केला की मौत हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते तीनों ही परिवार मजदूरी पर आश्रित है। जानकारी के मुताबिक सविता ने 12वीं की परीक्षा वाणिज्य वर्ग से पास की थी। वर्तमान में आरजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थीसविता पांच बहन भाइयों में चौथे नंबर की थी। उससे बड़ा भाई नवीन, रोबिन, परविता और छोटी बहन सलोनी है। नवीन और परविता की शादी हो चुकी है। परिवार के सभी बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं। वहीं, मृतका केला के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। केला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। तीन बेटे विकास, नीटू, नीरज शादीशुदा है और तीनों ही परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं।तीन मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा है। घायल गायत्री के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। तीनों मृतक महिला मजदूरों के घर आसपास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news