मेरठ। दीपावली के त्यौहार पर आग लगने की घटनाएं होना आम बात है। वहीं, इन घटनाओं से निपटने के लिए मेडिकल में मॉकड्रिल के द्वारा जानकारी दी गई।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पीएमएसएसवाई ब्लॉक (लाल बिल्डिंग) में फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग करायी गई। ट्रेनिंग में अग्नि सुरक्षा विभाग के फायर मैन जितेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी लोगो को आग से बचाव को लेकर सावधानियां एवं उपायो के बारे में बताया। ट्रेनिंग में सिलिंडर में आग लगने पर उससे कैसे निपटा जाए इसको लेकर मॉकड्रिल कराई गई। इस दौरान मेडिकल के अधिकारी व कर्मचारियों ने हालात की गंभीरता तो समझते हुए दौड़ लगाते हुए बचाव करने का अभ्यास किया। मेडिकल के अग्नि शमन सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने आग लगने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया। डॉ संजीव ने मरीज की देखभाल वाले स्थान मे आग लगने पर किस तरह खुद व मरीज को सुरक्षित रखते हुए आग पर कैसे काबू पाया जाए इसकी जानकारी दी। मॉकड्रिल में प्रमुख अधीक्षक, नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार, सह-नोडल अधिकारी डॉ अमरेन्द्र कुमार चैधरी व अग्नि सुरक्षा विभाग के जितेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान डॉ राहुल सिंह, रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राये, वार्ड बॉयज समेत अन्य सिक्योरिटी स्टाॅफ उपस्थित रहा। ड्रिल में लगभग 55 लोगों ने भाग लेकर फायर सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया।


