0 1 min 2 mths

मेरठ। शनिवार को प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल में पेलिएटिव केयर-डे के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया ने किया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के साथ अस्पताल के स्टाफ समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर में 200 से भी अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई व उन्हें पेलिएटिव केयर (प्रसामक देखभाल) के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों व उनके परिवारों को मिलने वाली सेवाओं और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने कैंप में उपस्थित लोगों का दर्द प्रबंधन, भावनात्मक सहयोग, और अस्पताल व घर पर उपलब्ध पेलिएटिव केयर सेवाओं को लेकर मार्गदर्शन किया। शिविर के आयोजन का उद्देश्य गंभीर रोगियों व उनके परिवारों को सम्मान, सहित और सहानुभूति पूर्वक सहारा देना रहा। पीएल शर्मा जिला अस्पताल की यह पहल गंभीर रोगियों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण का उदाहरण है। डॉ अशोक कटारिया ने अस्पताल स्टाफ तथा स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की और आम लोगों से आगे आकर ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य अभियानों में सहभागिता की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news