मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी के निर्देशन में मनोविज्ञान विभाग के मनोवैज्ञानिक परीक्षण और काउंसलिंग सेंटर व मेंटरिंग काउंसलिंग सेल द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन थापर नगर स्थित खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। इस दौरान आपदाओं एवं आपात स्थिति में छात्राएं मानसिक स्थिति को कैसे बनाए और अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सके इसकी जानकारी दी गई। कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्राओं ने स्कूल की छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से अवगत करवाया, साथ ही उनको मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर दिखा कर ऐसे अनेक कारण बताए जो मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते है। इस अवसर पर मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र से मनोवैज्ञानिक डॉ मनीषा तेवतिया और डॉ शिवराज सिंह ने छात्राओं को आपदा के समय क्या करें और क्या न करने पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि साइलेंट रहे, सुरक्षित जगह पर पहुंचे, प्रशासन द्वारा दिए दिशा निर्देशों का पालन करें और अफवाहें न फैलाए। डॉ अनुराधा ने बताया कि आपदा की स्थिति में अपने विवेक का उपयोग करे और दूसरों को भी सम्भांले। डॉ सुनीता सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी मानसिक स्वास्थ्य को एक दाग के रूप में देखा जाता है, इसीलिए यह प्रण लें कि कोई भी व्यक्ति जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए मदद लेने मनोवैज्ञानिक केंद्र जाता है उसे मानसिक रोगी के रूप में ना देखा जाए। कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो नीलम सिंह, मेंटरिंग काउंसलिंग सेल की प्रभारी प्रो अनुराधा, डॉ शशी बाला, डॉ मनीषा सिंहल, डॉ सुनीता सिंह जबकि छात्राओं में लायबा सैफी, प्राची, रागिनी, तनु, सुहानी, आंचल, भारती, आयशा खातून, मदीहा, पलक, अमृता, श्वेता चैहान, शिफा व जवेरिया आदि ने भाग लिया।

