मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस टीम ने परिजनों से विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती को देवदूत बनकर बचाया गया।
बुधवार थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की पीआरवी को सूचना मिली कि एक युवती निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी मवाना रोड रजपुरा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की फिराक में है। बताया जा रहा है थाना गंगानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है अपने परिजनों से विवाद के बाद नूर नगर हाल्ट रेलवे लाइन के पास आत्महत्या का प्रयास कर रही है। सूचना पर पहुंची थाना ब्रहमपुरी की मिशन शक्ति पुलिस टीम ने युवती को समझा-बुझाकर शांत करायास और थाने लेकर आई। इसके बाद युवती के परिजनों को बुलाकर काउन्सलिग करने के बाद युवती को उसके भाई राजीव पुत्र स्व तेजपाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी मवाना रोड रजपुरा थाना गंगानगर के सुपुर्द कर दिया गया। युवती को बचाने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हिमांशु भारद्वाज, महिला उपनिरीक्षक नीलम कुन्तल व महिला उपनिरीक्षक थाना ब्रह्मपुरी निकिता यादव शामिल रही। पुलिस द्वारा युवती को बचाए जाने की बात जिसने भी सुनी वह खाकी की तारीफ करने लगा।


