मेरठ। बीती 30 सितंबर को थाना मवाना क्षेत्र के मौहल्ला हीरालाल के जंगल में एक गर्दन कटा शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान विजय पुत्र फूल सिंह निवासी प्रभात नगर काॅलोनी थाना हस्तिनापुर के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के भाई जगन्नाथ की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी निर्दोष को घटना में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व हत्या में इस्तेमाल की गई बलकटी समेत दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार 30 सितंबर रात मृतक विजय अपने साथी निर्दोष कुमार पुत्र महकार ंिसंह निवासी मोहल्ल हीरा लाल कस्बा मवाना के साथ शराब का सेवन कर रहा था। कुछ देर बात दोनों में नशे की हालत में कहासुनी हो गई जिसके बाद निर्दोष ने बलकटी से गर्दन काटकर विजय की हत्या कर दी। बताया जा रहा है आरोपी निर्दोष और मृतक के बीच तीन माह पहले भी शराब व भांग के नशे को लेकर विवाद हो गया था। उस समय मृतक विजय ने निर्दोष के सिर पर ईंट से हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से निर्दोष विजय से बदला लेने की फिराक में था। बीती 30 सितंबर को दोनों फिर एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे और इसी बीच विवाद होने के बाद निर्दोष ने विजय की बलकटी से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

