मेरठ। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन व गाँधी जयन्ती के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर पुट्ठा रोड स्थित इंण्डियन ऑयल टर्मिनल में लगाया गया जिसमें इंण्डियन ऑयल टर्मिनल के स्टाफ एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 77 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर का संचालन इंण्डियन ऑयल टर्मिनल के विजय पटेल, कमल कान्त व सचिन पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के डॉ गलेन्द्र कुमार शर्मा (वाईस चेयरमैन), धीरेन्द्र कुमार एवं जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया।


