मेरठ। हौसला बुलंद हो तो ऐसा कोई मुकाम नहीं है जिसे हासिल न किया जा सके। ऐसे ही मजबूत हौसलों के धनी दो दिव्यांग पैरा खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाने को आतुर हैं।
नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ के दो पैरा एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मवाना के रहने वाले प्रियांश कुमार पुत्र राजकुमार का एफ57 कैटिगरी में डिस्कस थ्रो में चयन हुआ है। वहीं, सदर निवासी आयुष वर्मा पुत्र अनिल कुमार का एफ53 कैटिगरी में शॉर्ट पुट थ्रो के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चुने जाने पर उनके कोच रोबिन सिंह निवासी फफूंडा ने बधाई दी। कोच ने बताया कि दोनों खिलाड़ीयों की तैयारी अच्छी है और भारत के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों खिलाड़ियों को सपोर्ट करने वाली एनजीओ (एडीपी) के प्रदीप राज ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। दोनों मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम व विक्टोरिया पार्क में अभ्यास करते है। प्रियांश कुमार के एक पैर में पोलियो है जबकि आयुष वर्मा को स्पाइनल कॉर्ड इंजरी है। लेकिन दोनों खिलाड़ियों का जज्बा आसमान छू रहा है। प्रियांश कुमार ने मार्च 2025 में नई दिल्ली में हुए वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में शॉर्ट पुट में गोल्ड मेडल जीता था। जबकि आयुष वर्मा ने फरवरी 2025 में चेन्नई में हुई नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो व शॉर्ट पुट खेल में सिल्वर मेडल और नई दिल्ली में मार्च 2025 में हुए वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में शॉर्ट पुट में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी शॉर्ट पुट में गोल्ड मेडल जीत चुके है। प्रियांश कुमार का परिवार मवाना में रहता हैं और उनके पिताजी राजकुमार किसान है, जबकि आयुष वर्मा सदर के रहने वाले है और उनके पिता अनिल कुमार की टेलर की शॉप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news