0 1 min 3 mths

मेरठ। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर शिवसैनिकों में भी आक्रोश है। केंद्र सरकार से मैच रद्द करने की मांग करते हुए पाकिस्तान का झंडा व पुतला फूंका गया, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
रविवार को शिवसैनिको ने पाकिस्तान का झंडा व पुतला जलाकर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया। शिवसेना (उद्धव) इकाई द्वारा जिला प्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित चेतन मेडिकल काम्प्लेक्स के सामने पाकिस्तान का झंडा लिपटा पुतला फूंका गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि पहलगांम में पाकिस्तानी आतंकी हमले में हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया। फिर भी पाकिस्तान के साथ भारत का क्रिकेट मैच कराया जा रहा है। इस दौरान देश की राष्ट्रवादी जनता से अपील की गई कि मैच का पूर्णतः बहिष्कार करें। जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो खून का खेल और क्रिकेट का खेल कैसे साथ-साथ खेला जा सकता है ? खेल और जंग एक साथ नहीं हो सकते। पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए शिवसैनिको ने पाकिस्तान से जंग करो, क्रिकेट खेलना बन्द करो के नारे लगाए। पुतला फूंकनें वालों में महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, यासीन खान, प्रदीप सक्सेना, कमल प्रजापति, सनी प्रधान, मुकेश वर्मा, जूनियर राजेश खन्ना, रामखेलावन, अमित पाल, सहेंद्र तोमर, राजीव कुमार, शौकत सलमानी, इरशाद, आसिफ, आदेश आर्य, योगेश कौशिक, प्रेमशंकर, रामसिंह यादव, बोस सिद्धार्थ गर्ग, हसनैन, अभिषेक प्रजापति, नवाब, रतन सिंह, प्रतीक कपूर, कोमल देवी, रजनीश सेठी, जसवीर सिंह, अमित कन्नौजिया, आकाश कन्नौजिया, एसजी बीचम, अकरम सोम व अलिशा आदि शिवसैनिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news