मेरठ। द प्रेस क्लब द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के 12वें दिन आज ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने अपने संगठनों के सदस्यों के आवेदन पत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष रवि शर्मा को सौंपे।
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था के लगभग 300 सदस्य प्रेस क्लब की सदस्यता लेंगे। क्लब पत्रकारों को एक मजबूत मंच प्रदान करने के साथ एक छत के नीचे जोड़ने का काम कर रहा है। वहीं, ऑल इंडिया मीडिया क्लब के अध्यक्ष ओमपाल ठाकुर ने कहा कि उनके संगठन से जुड़े लगभग 50 पत्रकार प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण करेंगे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि आज हमें जो समर्थन मिला है वह प्रेस क्लब की स्वीकार्यता और भरोसे का प्रमाण है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संयोजक दिनेश चन्द्रा, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विनोद गोस्वामी, सुधीर चैहान, अरुण सागर, राजू शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विजय वर्मा, प्रवीण कुमार, चरण सिंह स्वामी, प्रमोद तेवतिया व राजेश शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।


