मेरठ, अपोजिशन न्यूज।
मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब भवन में सोमवार को प्रेस क्लब की कार्य समिति तथा क्लब से जुड़े पत्रकारों की बैठक हुई। बताते चलें कि द प्रेस क्लब संस्था का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और एक सितंबर से सामान्य सदस्यों के लिए प्रैस क्लब की मेंबरशिप खोल दी गई है। संस्था का सदस्यता अभियान 1 से 15 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान सभी समाचार पत्रों व टीवी चैनल से जुड़े पत्रकारों से प्रैस क्लब की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी ने कहा कि आज के दौर पत्रकारों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनका का सामना सभी को एकजुट होकर करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऐसा एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से पत्रकार अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकते हैं और उनके समाधान के लिए मिलकर प्रयास भी कर सकते हैं। बैठक में में निर्णय लिया गया कि समय-समय पर प्रैस क्लब भवन, मंगल पांडे नगर में पत्रकारों की बैठके की जाएंगी, जिसमें मेरठ में समस्त पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उसके उपरांत प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान आरम्भ किया जाएगा। संस्था के संरक्षक इंद्र मोहन आहूजा, अशोक गोस्वामी, विनोद गोस्वामी, सतीश शर्मा के साथ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजीव तोमर, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विकासदीप त्यागी, संदीप कुमार, विभूति रस्तौगी, पूजा रावत, त्रिनाथ मिश्रा, विजय वर्मा, राशिद अहमद, अशरद वारसी, नरेंद्र शर्मा, बीके गुप्ता तथा राजीव शर्मा आदि के साथ दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

